तमन्ना
तमन्ना
एक छोटी सी तमन्ना है
मुझे आज़ादी से जीना है
नाज़ हो मा बाप और गुरुओं को मुझपे
ऐसा मुझे कुछ करना है।
परेशानी को मुझसे प्यार है इतना
करीब आ जाती है चाहे जाओ दूर जितना
भावनाओं को चाहूं मिटाना जितना
बढ़ जाता है शिकस्त उतना।
एक संच्चाई को मैंने जान लिया है
अपने लक्ष्य को पहचान लिया है।
करलो पूरी कोशिश गिराने की मुझे
जो कल जीतूं मै तो किस्मत न कहना !
एक छोटी सी है मेरी तमन्ना
जो है आसमां को छूना।
सबके दिलों से रिश्ता हो अपना
कुछ ऐसा काम क्यों करूं ना !
शान्ति से बड़ा कोई सुख नहीं
इन्सान से बड़ा कोई मूर्ख नहीं
वे लोग जो कभी कुछ कहते नहीं
उनसे ज्ञानवान और कोई नहीं।
इस दुनिया में कोई अपना नहीं
खुद को पाने के सिवा कोई सपना नहीं
किसी इंसान पर करना कभी भरोसा नहीं
खुदा से जुदा कभी होना नहीं।
मेरी एक छोटी सी तमन्ना है
खुशियों के संग मुझे जीना है
अपने वजूद को बिना खोए
सबमें मिलकर मुझे रहना है !
