STORYMIRROR

Talib Husain'rehbar'

Abstract

4  

Talib Husain'rehbar'

Abstract

थक हार कर

थक हार कर

1 min
431

रात को थक हार कर

जब जाता हूँ घर की ओर

तो मिलते हैं

आसमान की चादर ओढ़े

जमीन की गोद में

लेटे हुए 

कुछ कहे अनकहे किस्से

जिनकी फटी एड़ियाँ

और

पनियाई आंखें करती है बयां 

उनकी आपबीती 

नहीं उनका अनुभव

वहीं थोड़ी दूर

मेट्रो की सीढ़ियों के नीचे

बैठा है 

नौ दस साल का "भविष्य"

ओढ़े किसी

परोपकारी की उतरन

दो पल ठहर कर

सोचता हूँ

क्या नहीं आती इन्हें

पास की दीवार से

पेशाब की बदबू

क्या नहीं खाती

रात की सर्दी इन्हें

क्या नहीं लगता इन्हें डर

फुटपाथ पर सोने का

क्या नहीं खाता

सन्नाटा इन्हें अंदर से

बन पाथेय

ये सवाल चले आते हैं

मेरे साथ

मेरे अंदर

और देते रहते हैं

दस्तक़ 

करते रहते हैं सवाल

क्या करोगे वह वादे पूरे

जिनसे जलता है तुम्हारा चूल्हा ?


©तालिब हुसैन रहबर


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract