STORYMIRROR

Talib Husain'rehbar'

Abstract

4  

Talib Husain'rehbar'

Abstract

प्रेम

प्रेम

1 min
300

ढलती शाम

और पीले पड़ते चाँद के साथ

निखर जाता है प्रेम

उन तारों की तरह

फैला देता है अपने पर

चुनने लगता है।

संयोग के मोती

उड़ेल देता है दूर कहीं

विरह की उमस

तपती धरा पर।

शीतल चाँदनी की 

कालिंदी बिखेर कर

बुनने लगता है 

नए घोंसले प्रेम

अपनी अंजुरी में

समेटता हुआ इस संसार की तपन

एक नई तृप्ति की तलाश में

निकल जाता है प्रेम

सुना है दबे पांव ही आता है प्रेम।


સામગ્રીને રેટ આપો
લોગિન

Similar hindi poem from Abstract