तेरे लिए
तेरे लिए
मेरी रातें मिटा के,
एक सुबह मांग लू तेरे लिये,
हर ख़ुशी गवाह के,
हर सुख मांग लूँ तेरे लिए,
बीखेर के सारे मोती,
माला पीरो दू तेरे लिए,
शब्दों को जोड़ कर,
गीत गाऊँ तेरे लिए,
सारे बन्धन तोड कर,
नया रिश्ता बना लू तेरे लिए,
सारे जुगनू इकट्ठे कर,
जग रोशन करूँ तेरे लिए,
तेरी तकलीफ मिटा कर,
हर दर्द पीलू तेरे लिए,
तूफ़ानों से लड़ कर,
सहारा बनूं तेरे लिए,
जज्बातों को अल्फाज़ दे कर,
एक ख़त लिख दूर तेरे लिए,
तेरे होठों को हसी दे कर,
एक उम्र जीलू तेरे लिए,
नजदीकियां ला कर,
हर दूरी मिटा दूँ तेरे लिए,
तुझे छाऊ दे कर,
धूप मै ले लूं तेरे लिए,
एक तुझे पा कर,
जी भर के झूम लू तेरे लिए,
सब के हाथ छोड़ कर,
तेरा हाथ थाम लूँ तेरे लिए,
तेरी तन्हाई मिटा कर,
तेरे साथ चल दू तेरे लिए,
ख़ुद को संवार कर,
आज सज लूँ तेरे लिए,
फागुन तुझे दे कर,
बरसात में भीग लूँ तेरे लिए।