STORYMIRROR

Shalini Badole

Romance

4  

Shalini Badole

Romance

तेरा साथ हो

तेरा साथ हो

1 min
322

सर्द मौसम की गुनगुनी धूप में हाथ सेंकती

ठिठुरती सुबह हो या फिर गर्म लू से

झुलसी दुपहरी को राहत देती साँझ हो,

बस दुआ ये माँगू उस पल तेरा साथ हो,


रिमझिम बारिश से भीगता धरती का अंतर्मन हो

या गरजती बिजलियों से गूंजता गगन हो, 

बस दुआ ये माँगू उस पल तेरा साथ हो,  

बातों और किस्सों की राजदारी हो या फिर

सुकून के लम्हों में अदरक की चाय की साझेदारी हो,


बस दुआ ये माँगू उस पल तेरा साथ हो ,

चहकती खिलखिलाती खुशियों का उपवन हो

या तन्हा-तन्हा, मायूस सा मन हो,

बस दुआ ये माँगू उस पल तेरा साथ हो,


जिंदगी के तानेबानों की उलझन हो या

तकरार-मनुहार की सुलगन हो, 

बस दुआ ये माँगू उस पल तेरा साथ हो,


ख्वाहिशों का गहरा नील समंदर हो

या सपनों का इंद्रधनुषी अम्बर हो,

बस दुआ ये माँगू उस पल तेरा साथ हो।।


विषय का मूल्यांकन करें
लॉग इन

Similar hindi poem from Romance