तेरा चेहरा है
तेरा चेहरा है
तेरा चेहरा है
फूलों की तरह
तेरी आँखे है
जल की बुँदे की तरह
ओठ है गुलाबी
पंखुड़ियों की तरह
खिलती रहना तू
इन फूलों की तरह
मुस्कान बिखेरना
फूलों की महक की तरह
बातें करती रहती
रंगबिरंगी फूलों की तरह
भूल ना जाना हमें
पतझर की पत्तों की तरह।

