तेल की धार देखो।
तेल की धार देखो।
आज तेल बहुत-बहुत ज़्यादा महँगा हो रहा है,
दिन प्रति दिन दाम तेल के बढ़ते ही जा रहे हैं।
महंगे होने के साथ तेल में मिलावट अब होती,
जिससे हम सब के शरीर को हानि खूब होती।
तेल की गुणवत्ता जानने के लिए पता है करते,
थोड़ा तेल लेकर हाथ में रख निरीक्षण है करते।
जब भी हम सब को कोई वस्तु ख़रीदनी होती,
तो सब यह तेल देखो तेल की धार देखो कहते।
