STORYMIRROR

Ratna Kaul Bhardwaj

Tragedy Inspirational

4  

Ratna Kaul Bhardwaj

Tragedy Inspirational

तड़प

तड़प

1 min
385


कब हमें इनकार है, हम याद तुम्हें करते नहीं

पर यह अलग बात है, अब अश्क यूं बहते नहीं

अब दर्द ही दवा हुई, यह यकीन हो गया हमें

हाथ थामे कोई या नहीं, आह हम अब भरते नहीं

कर दो हमें दरकिनार, हमें हममें ही सकूं मिला

बिन मतलब के सोचो तो, मेहरबान कहीं मिलते नहीं

कुछ तो रात पहलू में, छुपा के रखती होगी

वरना दिल की हकीकत, रात के सफहे पड़ते नहीं

मेरी नज़र का सामना, कैसे तुम अब कर पाओगे

बेदर्दी से वफ़ा का दावा, देखो! बेवफा करते नहीं

तमन्नाएं अब बदल गई, ली जो करवट करार ने

बिजलियां अब बेअसर हैं, सुनो! हम अब तड़पते नहीं....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy