तब तक मेरा हिन्दुस्तान रहेगा।
तब तक मेरा हिन्दुस्तान रहेगा।
मेरी जान, मेरा हिन्दुस्तान है
मेरा मान सम्मान, मेरा हिन्दुस्तान है।
जिसकी यशगाथा का गुणगान सदा रहेगा
इतिहास गवाह है, सदा गवाहित रहेगा,
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक मेरा हिन्दुस्तान रहेगा।
जिसके आंगन में बहती नदियों का अंबार है,
जिसका गौरवान्वित करती इतिहास अपार है,
ऐसा मेरा देश है, मेरा प्यारा देश है
दूजा ओर कोई नहीं
इतिहास गवाह है, सदा गवाहित रहेगा,
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक मेरा हिन्दुस्तान रहेगा।।
मेरा हिन्दुस्तान ही मेरी आन, बान और शान।।
