STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Action Inspirational Others

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Action Inspirational Others

सुविचार

सुविचार

1 min
207

सुविचार एक सुखद अनुभूति है,

जो प्रकाशमय कर जाती है,

सुविचार अंधकार में भी उजाला 

कर जाती है,

सुविचार ही संकट में रास्ता भी

बनाती है,


सुविचार ही सही पथ तक

पहुंचाती है,

सुविचार ही लक्ष्य तक पहुंच

आती है,

सुविचार ही असंभव में भी

संभव कर जाती है,


सुविचार की महिमा न्यारी है,

कुविचार पर सुविचार मत भारी है,

सुविचार से इतिहास बन जाती है,

सुविचार ही आपकी प्रगति बढ़ाती है,

सुविचार ही विफलता की 

कठोर चट्टान पार करवाती है,


सुविचार अंधेरे में भी आपकी 

अदम्य साहस दिखलाती है,

सुविचार ही दुश्मन से भी प्रशंसा करवाती है,

सुविचार उम्मीद की लौ जलाती है,

सुविचार से ही लोगों में प्रेम भी 


बढ़ जाती है,

सुविचार ही युद्धों में भी विजय

 की पताका फहरवाती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action