STORYMIRROR

Nitu Maharaj

Classics Inspirational Thriller

4  

Nitu Maharaj

Classics Inspirational Thriller

सुपर मैन

सुपर मैन

1 min
282

मल्लू की चस्मे से, टोनी को क्यों एलर्जी थी पता नहीं

जब भी मल्लू स्कूल जाता,टोनी उसे स्कूल में बहुत चिढ़ाता 

अपने दोस्तों के साथ मिलकर वह उसका मजाक उड़ाया करता था। मल्लू और टोनी दोनो एक ही क्लास में पढ़ते थे,मल्लू सीधा _साधा सा था,टोनी थोड़ा शरारती था,वो मल्लू की इंसल्ट अपने दोस्तों के साथ मिलकर रोज करता था,

एक दिन टोनी और उसके दो दोस्त मैदान में खेल रहे थे,तभी उसके बीच में सुपर मैन आ जाता है और उन लोगों को बहुत परेशान करता है,तभी टोनी सुपर मैन से कहता है सुपर मैन तुम तो लोगो की मदद करते हो 

फिर मेरे साथ ऐसा क्यों,तो सुपर मैन ने कहा मैं अच्छे लोगों की मदद करता हूं और बुरे लोगों को परेशान,

टोनी कान पकड़ के सॉरी बोला और फिर ऐसी हरकत दुबारा नही करने के लिए प्रोमिस किया टोनी को सॉरी बोलते देख, सुपर मैन का ड्रेस पहने मल्लू भी अपना चेहरा टोनी को दिखाता है,और टोनी उसे गले से लगा लेता है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics