STORYMIRROR

Neetu Jharotia "Rudrakshi"

Tragedy

4  

Neetu Jharotia "Rudrakshi"

Tragedy

"सुना है आज"

"सुना है आज"

1 min
266



सुना है आज !

किसी पुलिस वाले ने

कर ली है आत्महत्या

किया होगा मजबूर

भ्रष्ट बनने हेतु !!


सुना है आज !

किसी डॉक्टर की बेटी

का हो गया है अपहरण

किया होगा इंकार

रिपोर्ट बदलने हेतु !!


सुना है आज !

किसी वकील की

मिली है लाश लावारिस 

किया होगा मजबूर

अन्याय अपनाने हेतु !!


 सुना है आज !

 किसी शिक्षक का

 हो गया है तबादला

 जताया होगा जरा समर्थन

 किसी विपक्षी हेतु !!


 सुना है आज !

 किसी अभागन ने

 कर लिया है आत्मदाह

 किया होगा मजबूर

 बेआबरू होने हेतु !!



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy