सुन तो
सुन तो
सुन
सुन तो
मुझे कुछ कहना है
तू सुन रही है ना मुझे
सुनना होगा आज तुझे
सुन ले एक बार
कितना करता हूं प्यार
आंखों से ओझल हो जाए
मुझे चैन नहीं है पड़ता
इंतजार करते-करते
पल-पल मेरा दिल है मरता
बातें तुम्हें बता दूं
एहसास तेरे भी जगा दूं
सुन
सुन लिया
पागल सा हो रहा हूं
क्या हाल मेरा किया
सुन
सुन लेना
सुन सुन सुन
नहीं जी सकता मैं तुम बिन।
