STORYMIRROR

Aditi Vats

Fantasy Inspirational

4  

Aditi Vats

Fantasy Inspirational

सतरंगी स्याही

सतरंगी स्याही

1 min
376

मेरी स्याही सतरंगी है

काला रंग इसका महज़ अतरंगी है

मेरे शब्दों की गहराई को बतलाता है 

उनमें छिपे राज़ समझाता है

वो राज़ जो दफन है सीने में 

उतारे ये उन्हें पन्नों में।


मेरी स्याही सतरंगी है

आंख के काजल सी गहरी काली

शब्दों में बसकर बने निराली

होंठों को सीकर, आंखें बयां करे

शब्दों संग पन्नों पर ये अठखेलियां करे

कुछ ऐसी प्यारी स्याही मेरी है।


मेरी स्याही सतरंगी है

शिकवा इतना सा है 

वो स्याही के रंगों से खेलते है

और हम स्याही में शब्दों को उड़ेलते है

वो इसके रंग में बसते है 

और हमारे शब्दों को भूलते है।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Fantasy