STORYMIRROR

Abhishek Singh

Crime Others

4  

Abhishek Singh

Crime Others

स्त्री तुम देवी हो

स्त्री तुम देवी हो

1 min
568

यहाँ तो उनकी लाशें भी बक्शी नहीं गई है 

देखो इंसानियत कही मैय्यत में तो नहीं बैठी है


इस बार भी गलती तो उस लड़की की ही थी ना 

क्योंकि वो घर से अकेले चली गई है 


तुम ये मत भूलो की तुम्हारे सर कहा से निकले है 

कल अंधेरे में फिर किसी की चीखें दबा दी गई है


उसे फिर किसी ने हाथ लगा दिया था 

रात में घूमती लडक़ी वेश्या कहलाई गयी है 


हम तो ये सुन सुन के बड़े हुए की स्त्रीयों का सम्मान करें 

फिर ये सब जग़ह ऐसी दहशत क्यों छाई हुई है 


तुमसे तो रज़िया सुल्तान की खुशी भी न देखी गई 

रास्ते में फिर वो एक इब्नबतूता से वो मिली है 


दिल में खंजर लेकर इधऱ उधऱ क्यों घूमते हो अभिषेक 

देखो आज के अखबार में कोई नई ख़बर तो नहीं छपी है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Crime