STORYMIRROR

Dr Manisha Sharma

Abstract

3  

Dr Manisha Sharma

Abstract

स्त्री एक सरिता सी

स्त्री एक सरिता सी

1 min
258

मैं एक सरिता सी

बहती कलकल छलछल

मदमाती इठलाती 

चलती अनवरत


मेरे अनजान सफ़र में

मिलने आते मुझसे

फूलों लदी शाखाएं

और तीखे शूल भी

सबको करके आलिंगन 


मैं बढ़ती चलती सतत

कभी राहें स्वागत करती 

खोलती नव मार्ग

कभी चट्टानें आकर

रोक देती मार्ग


न हर्षाकर न घबराकर

ठहरना मुझे आता 

जीवन मेरा नित बढ़ता 

कर्मपथ पर 


और एक दिन 

इस अनजान सफ़र का 

पूर्णता को पहुँचता 

और मैं समर्पित कर देती स्वयं को

एक विशाल सागर के अस्तित्व में।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract