STORYMIRROR

Manjula Pandey

Inspirational Others Children

4  

Manjula Pandey

Inspirational Others Children

सरकारी स्कूल

सरकारी स्कूल

1 min
532


पोषण, स्वास्थ्य सुरक्षा,

और निशुल्क गणवेश 

संग उत्तम शिक्षा जहां 

है दी जाती !हां!

वो स्कूल सरकारी है....


उच्च स्तरीय शिक्षा से हैं!

पूर्ण शिक्षित जहां के शिक्षक

 हां! सच्ची वो स्कूल सरकारी है


सरल, सहज जीवन जीने की

कला जहां है! सिखाई जाती

हां! वो शिक्षा का मंदिर ही तो

सुविधा सम्पन्न सरकारी है.....


 जहां कोई ऊँच नहीं और नीच नहीं

अमीर -गरीब का भी भेद नहीं

समरसता की जहां सोच भरी है

हां! सच्ची वो स्कूल सरकारी ही है...


भावनाओं की अभिव्यक्ति के

बेहतर अवसर जहां बच्चों को

हैं! दिये जाते........

क्षमताओं को पहचान कर

 छात्र जहां हैं तराशे जाते....

वही स्कूल तो सरकारी हैं.......


पूर्ण समर्पित है जहां के शिक्षक

हां सच्ची! वो स्कूल सरकारी है..

नव कक्षाओं में पंजीकरण और

नामांकन करवाना हो तो...

जाना वहीं! जो स्कूल सरकारी हैं...



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational