STORYMIRROR

Abhishek Singh

Drama

3  

Abhishek Singh

Drama

सृजनकर्ता..!

सृजनकर्ता..!

1 min
252

जीवन क्या है..?

गर्भ का पहला सप्ताह ?

या भ्रूण हत्या के बाद,

दर्शाता विचारों की संकीर्णता ?

या फिर कहे की,

पुरुषों में बरबरतक और निर्दयता ?


जीवन क्या है..?

सिर्फ एक स्त्री की ज़िम्मेदारी ?

या उसके व्यक्तित्व में,

परिवार की भी भागेदारी ?


जीवन क्या है..?

जीवन तो माँ है

माँ जो सृजन है।

और सृजन से ही,

तो परिजन हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama