STORYMIRROR

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational Thriller

4  

JAYANTA TOPADAR

Action Inspirational Thriller

सरहद के रखवाले...

सरहद के रखवाले...

1 min
381

ओ भारत के शूरवीर सेनानी !

आप सब जो

देश के सरहद पे

ईमान से मुस्तैदी के साथ 

हमेशा तैनात रहते हैं,

तो ही हम सब भारतवासी

हर रात चैन की नींद

सो पाते हैं !


इस देश की माटी

सदियों से

शहीदों की लहू से

सींची गई है...!

ये देश है ऐसे

अनगिनत वीर जवानों का,

जिनके बलबूते पर

हम सगर्व स्वयं को

भारतवासी कहने में

सबल-समर्थ-सक्षम हैं...!!!


चलो, हम सब

सर उठाकर सहर्ष

अपने फौजी भाईयों को

अपना बनाते हैं...!

हम सचेत रहें कि

कोई अलगाववादी गुट

हमारे फौजी भाइयों पर

बेरहमी से

नफरत का पत्थर न फेंक सके...!


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action