सर्दी मौसी
सर्दी मौसी
ठंडी ठंडी सांस छोड़ती, सर्दी मौसी आई,
लगी पूछने घर में कितने, कम्बल और रजाई।
कितने स्वेटर, कितने मफलर, कितने साल दुशाले,
उसके आते ही मम्मी ने, बाहर सभी निकले।
थर थर करती बोली मौसी, ये तो कम है भाई ,
और मंगाओ, और मंगाओ, कम्बल और रजाई ।
