गुणकारी सब्जियां
गुणकारी सब्जियां
कोमल अंगुलि जैसी देखो,
सुन्दर भिंडी हरी हरी।
कद्दू, लौकी को भी देखो,
कैसे ऊपर बेल चढ़ी।
गोभी का है सुन्दर फूल
जाना नहीं टमाटर भूल।
परवल, टिण्डा, बैगन, सेम,
पालक, मेथी से कर प्रेम।
हरी सब्जियां है गुणकारी,
लगती हैं सबको प्यारी।
