साफ-सफाई और स्वास्थ्य
साफ-सफाई और स्वास्थ्य
स्वच्छ भारत अभियान चलाया,
सफाई का है जो बेड़ा उठाया,
तो फिर यहाँ गन्दगी कहाँ से आयी,
ऐसा मुमकिन नहीं मेरे भाई,
थोड़ी भूल निकलकर सामने आई,
स्कूल जाते, काम पे जाते या जाते हैं किसी नयी जगह,
वाहन में जाते धूल उड़ाते, ट्रैफिक में हैं पैट्रॉल खपाते,
कई तरह के सामान हैं लाते, उसका कचरा नहीं अपनाते,
चॉकलेट रेपर, पाली बैग, कागज का टुकड़ा या कचरे का ढेर,
करते हैं सबका निर्माण यहाँ, जब साफ रखेंगे सभी घर आँगन,
साफ रहेगा साफ गांव -शहर , साफ रहेगा राज्य हमारा, साफ रहेगा देश ,
थोड़ा सतर्क रहेंगे तो कभी नहीं आएगा दुबारा प्लेग।
