STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract

3  

सोनी गुप्ता

Abstract

सपनों की सुन्दरता

सपनों की सुन्दरता

1 min
229


भविष्य उनका सच्चा है ,

जो सपनों की सुन्दरता में

करते हमेशा विश्वास है,

हमारे अंतर्मन में है

यह कला विद्यमान ,

जो अदृश्य को भी देख ले ,

है सब में ऐसा ज्ञान ,

हमारी संस्कृति भी ,

हमको यह सिखाती है ,

अंतर्मन से करो ध्यान

तुम्हे मिलेगा जीवन ज्ञान II


सपने देखो पर ध्यान रहे ,

करना उसको पूरा है ,

सपनो के बिना तो ,

जैसे जीवन अधूरा है ,

शक्ति है अनंत इसमें ,

ऊपर उठने की ,

सपने ऐसे देखो जिससे,

ऊँचे तुम उठ जाओ ,

जीवन में अपने ,

आगे तुम बढ़ जाओ II



सपने रखो इतने बड़े ,

जिससे उपलब्धि ,

बढ़ती जाए तुम्हारी तुम्हारी ,

काल्पनिक नहीं देखो सपने

वास्तविकता में जीना है ,

सच्चे सपनो को पाकर ,

जीवन सफल बनाना है

मन में न रखो बातों को ,

कभी साझा करके देखो तुम ,

तब सपने पूरे होंगे निश्चित है ,

अपने सपने पूरे करके देखो तुम II







Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract