स्पीड
स्पीड


स्पीड, फास्ट, फटाफट
आज के समय में सब को गति चाहिए
हर जगह, हर समय, हर चीज़ में
गाड़ी तेज चलाना
जल्दी पहुंचना है
तो तेज बाइक, तेज कार,
और तेज ट्रेन, उससे भी तेज विमान
सबकुछ फास्ट
फास्ट इन्टरनेट, फास्ट रिश्ते, फास्ट फूड भी
फटाफट चाहिए सबकुछ चाहिए
बच्चे फास्ट मैथ्स करे, फास्ट डांस भी करे
ड्रॉइंग में भी परफेक्ट हो फटाफट
जूडो कराटे, स्केटिंग,
स्विमिंग, चेस, ऐक्टिंग, सिंगिंग
सब कुछ आना चाहिए, परफेक्ट एकदम
नंबर भी चाहिए परफेक्ट
जल्दी बड़े हो जाए, जल्दी जॉब लग जाये
जल्दी घर बन जाए
सब फास्ट और परफेक्ट
पर किसी दिन अगर एहसास हो कि
जिंदगी गति से खत्म हो रही है तब?
तब लगेगा ना कि सब धीमे हो जाए
वक़्त है थोड़ा ब्रेक ले और ब्रेक दे।