STORYMIRROR

Sushma Tiwari

Abstract

2  

Sushma Tiwari

Abstract

दोस्ती जिंदगी है

दोस्ती जिंदगी है

1 min
2.6K

दोस्ती प्यार है लेकिन प्यार से कम नहीं

दोस्ती एक खूबसूरत रहस्य है

जिसे कभी नहीं सुलझाया जाएगा

दोस्ती तो जीवन का अटूट हिस्सा है 

दोस्ती में ख्याल रखना

सिर्फ कहना नहीं है बल्कि रखना होता है

दोस्ती में गलतियां कोई मायने नहीं रखती है

दोस्ती मुश्किल से मुश्किल हालात में भी सहारा देती है 

दोस्ती एक हाथ है जो पीठ पर हमेशा होती है 

दोस्ती तो ईश्वर का आशीर्वाद है 

जो नसीब वालो को मिलता है .

दोस्ती जिंदगी है


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract