STORYMIRROR

Swati K

Inspirational

4.7  

Swati K

Inspirational

सफर.....

सफर.....

1 min
231


सफर मुश्किल सही सफर से इश्क हो 

पगडंडियां पथरीली सही

वादियां धुंध में लिपटी सही

बिन फुहारों वाली बेरंग शाम सही

धीमी धीमी बहती बयार गुमसुम सही

इठलाती मचलती लहरों का शोर खामोश सही

कदम लड़खड़ाये सही

संभलने का जज्बा हो 

आंखों में नमी सही

मुस्कुराहटों से यारी हो 

सफर मुश्किल सही सफर से इश्क हो.....


शाखों से झड़ते पत्ते सही 

नये बहार की दस्तक हो

आसमां दूर सही

उड़ान पे एतबार हो

कारवां संग ना सही

खुद की ताकत बन चलना हो

वक्त कभी खफा खफा सा सही

कोई गिला नहीं....गुजर ही जाना

आसमां मुट्ठी में

गर कोशिशों का सिलसिला हो

सफर मुश्किल सही सफर से इश्क हो.....



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational