STORYMIRROR

सफर का हमसफ़र !

सफर का हमसफ़र !

1 min
352


जब हो जाये किसी को प्रेम अपने

ही प्रतिबिम्ब से डरने वाली से


तो दर्द खुद-बा-खुद उस प्रेम के

सफर का हमसफ़र हो जाता है


जब हो जाये किसी को प्रेम अपनी

ही सांसों की तेज़ गति से डरने वाली से


तो दर्द खुद-बा-खुद उस प्रेम के

सफर का हमसफ़र हो जाता है


जब हो जाये किसी को प्रेम अपनी

ही पदचाप की आवाज़ से डरने वाली से


तो दर्द खुद-बा-खुद उस प्रेम के

सफर का हमसफ़र हो जाता है


जब हो जाये किसी को प्रेम अपनी

ही दहलीज़ को पार करने से डरने वाली से


तो दर्द खुद-बा-खुद उस प्रेम के

सफर का हमसफ़र हो जाता है


और जब दर्द किसी प्रेम के सफर

का हमसफ़र हो बन जाता है


तो आँसुओं को देनी पड़ जाती है इज़ाज़त

आँखों के काजल को बहा ले जाने की


Rate this content
Log in