सॉरी कह कर
सॉरी कह कर
सॉरी कह कर उन्होंने ,
झट से मुंह मोड़ लिया ,
कई वर्षों के संबंध को ,
एक झटके में तोड़ लिया,।
न इनसे कोई तकरार हुई ,
न जाने ऐसी क्या बात हुई,
किस बात पर मूड खराब हुआ ,
घर बसाने का सपना बरबाद हुआ ,।
एक पल का भी मौका नहीं दिया,
टुकड़े टुकड़े दिल के कर दिया ,
बड़ी बेदर्द निकली वो ,
भरी भीड़ में अकेला छोड़ दिया,।