समुद्र किनारे
समुद्र किनारे
समुद्र किनारे सिर्फ मैं और तुम हो,
हाथो में हाथ थामे सभी गमों से दूर,
ना किसी की चिंता न किसी का डर
सिर्फ एक दूसरे की निहारते रहे,
समुंद्र से टकराकर आती ठंडी बयार,
हम दोनों को सहलाती रहें,
हम डूब जाएं एक दूसरे में,
जैसे सूर्यास्त के समय पर,
सूरज डूबता है समुंद्र में !