STORYMIRROR

MANISHA JHA

Inspirational Others

3  

MANISHA JHA

Inspirational Others

संस्कार

संस्कार

1 min
133

बदलते ज़माने के साथ

व्यवहार मत बदलना

अपने गहरे विचार मत बदलना

माँ के दिए संस्कार मत बदलना

बाबा का दुलार मत भूलना 

सखियों का प्यार मत बिसरना 

इस नई पीढ़ी के चकाचौंध में

मौज मस्ती तो बहुत है मगर, सिर्फ अपने लिए

पैसा और समय है पर, खर्च करते हैं अपने लिए

वाणी में मिठास नहीं, लहजे में कोमलता नहीं

धैर्य और संयम का तो दर्शन तक नहीं

इनकी रंगीन दुनिया इनको मुबारक

मुझे मेरी पुरानी सोच और सभ्यता

से बेइंतहा इश्क है

मैं ज़माने के साथ पहनावा तो बदल लूंगी 

अपनी संस्कार की लौ बुझने नहीं दूँगी



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational