STORYMIRROR

Pammy Rajan

Tragedy

3  

Pammy Rajan

Tragedy

सन्नाटे का शोर

सन्नाटे का शोर

2 mins
807


सूरज की रौशनी मंद हुई सांझ फैली हर ओर

रात का अंधेरा फैलेगा

हर तरफ होगा, सन्नाटे का शोर।।

हर पथिक के बढ़ने लगे तेजी से

कदम मंज़िल के ओर

क्योंकि रात का अंधेरा फैलायेगा

हर तरफ होगा, सन्नाटे का शोर।।

एक हवा बहने लगी जानी-पहचानी सी

उसका एहसास दिल पर लगा

धड़कनें रही अनजानी सी

अचानक दिल में मची एक शोर

खामोशी से फैल गया, सन्नाटे का शोर।।


एक शीशा छन से टूटा

टूट गयी विश्वास की डोर

एक टीस सी दिल में उठी

फिर मचा सन्नाटे का शोर।।

बंध गयी जाने कैसी

हममें एहसास की डोर

पता न चला कैसे बढ़े मेरे कदम इस ओर

एक तरफ है सबका विश्वास

एक तरफ तन्हा सा वजूद

किधर पग बढ़ाऊ मैं

पागलों सी मैं पूछ पड़ी

तू ही बता ए सन्नाटे का शोर।।


खामोशी जैसे सन्नाटे की टूटी

ली जैसे उसने अंगड़ाई

अचानक इस आहट से मैं

दिल ही दिल घबराई

पहले तो वो थोड़ी झिझकी

फिर जो शुरू की वो कहना

मैं चुप सी बैठ गयी

पलकें मेरी मानो जैसे

भूल गयी झपकाना

कहना जो उसने शुरू किया

टूटा न उसकी बातों का डोर

मैं बूत सी बैठी सुनती रही

उस सन्नाटे का शोर।।


ईश्वर ने बड़े शौक से

रचना की मानुष देह की

उसके बनाये दो आँख

उन आँखों को दे दिए

देखने को हजारों ख़्वाब

पर कोई ख़्वाब क्यों अधूरा रहता है

कोई अपना बनकर क्यों

दूर जाने को कहता है

शायद इसलिये की हर पल

कुदरत को तुम याद करो

अपनों की जिंदगी की फरियाद करो

लेके कुदरत का नाम

आगे तो कदम बढ़ाओ

उम्मीद है कि शायद तुम

बढ़ोगे उजाले की ओर

यही सन्देश देता गया

मुझे सन्नाटे का शोर।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy