संघर्ष
संघर्ष
लोकतान्त्रिक एवं /ट्रेड यूनियन अधिकारों की बहाली
(जो हमने एक लम्बे संघर्ष के बाद हासिल की है)
और फिर, सुनियोजित तरीके से
हडताल रोकने के लिए
बिना शर्त हडताल वापस लो
की शर्त
हडताल होने से पहले
उसे गैर क़ानूनी घोषित करना
जनधन की हानि की आशंका के
नाम पर
हडताल के दूसरे तीसरे दिन
धारा 144 लगा
हमारे न्यायोचित संघर्ष को
तोडने की साजिश
झूठे पुलिस केस के अंतर्गत
जुझारू मजदूरों की गिरफ़्तारी
और नहीं तो
गुंडों द्वारा मजदूरों पर फायरिंग ताकि
मजिस्ट्रेट दे सके पुलिस को फायरिंग का आदेश
कि मजदूर हिंसक हो गया
पुलिस पर कर रहा था फायरिंग .
