संभल जा दिल
संभल जा दिल
संभल जा दिल .....
अभी जाने की नहीं है बारी ,
अभी उससे करेंगे ,
मोहब्बत प्यारी - प्यारी।
वो उधर बैठा ....
कर रहा है मेरा इंतजार ,
मैं इधर बैठी ,
धीरे - धीरे रही ये दिल हार।
धड़कने तेज .....
धड़कती हैं बार - बार ,
क्यूँ दिया ये दिल उसे ?
पूछे होकर बेकरार।
इस दिल का सौदा ,
हारे हम तुमसे यार ,
देखो फिर चला ये दिल ,
करने इश्क ~ए ~इकरार।
संभल जा दिल .....
अभी जाने की नहीं है बारी ,
अभी चोरी से करें मोहब्बत ,
ये रैन पड़ी है सारी।

