"समय पहेली बन गया"।
"समय पहेली बन गया"।
समय पहेली बन गया, छोड़ गया यह छाप।
रिकार्ड पूर्व ध्वस्त कर, घाव भरे सब आप।
घाव भरे सब आप, अछूत सबको कर गया।
अस्पृश्यता क्या होती,सचमुच सबक सिखा गया।
कह 'जय'हाय कैसे,जिया तब शूद्र यह विस्मय।
अहसास करा गया, याद रहेगा यह समय।

