समाज में महत्तव
समाज में महत्तव
समाज में लोक व्यवहार का बड़ा महत्व है,
नेग देना रिवाज का सार तत्व है।
यह मर्यादित आपसी मिलन है,
मान पक्ष को नेग देना चलन है।
समाज में संस्कृति अपनी भी बेमिसाल है,
जीजा फूफा का रिश्ता नेग से ही मालामाल है।
रक्षा बंधन व भैय्या दूज भी आती हर साल है,
भैया बहना का प्यार आज भी अनमोल है।
