सिखाया है मैंने
सिखाया है मैंने
आज मैंने "बच्चों" को सिखाई है,
पकाना कच्ची पक्की रसोई,
और सिखाया "जरूरत" है,
पर पहचान" नहीं है तुम्हारी l
आज मैंने बच्चों को सिखाया है,
सभी की सुनना और सहना,
और सिखाया झुकना नहीं है,
जरूरत हो तो जवाब भी देना l
आज मैंने बच्चों को सिखाया है ,
सभी के आगे नजरों को झुकाना ,
और सिखाया कि सम्मान में है सही,
पर गलत हो तो, नजरों को मिलाना l
आज मैंने बच्चों को सिखाया है,
समझौते को करना और निभाना,
और सिखाया कि बराबरी का है सही,
पर इक तरफ़ा हो तो आगे बढ़ जाना l
आज मैंने बच्चों को सिखाया है,
रोज थोड़ा थोड़ा करके बचाना,
और सिखाया कि मन मार के नहीं,
पर थोड़ा अपनी खुशियों पर उड़ाना l
आज मैंने बच्चों को सिखाया है,
सबकी छोटी छोटी खुशियाँ निभाना,
और सिखाया कि सिर्फ देना है हमें ,
पर किसी से लेने की उम्मीद मत लगाना l
आज मैंने बच्चों को सिखाया है ,
सबके कदमों से कदम मिलाना,
और सिखाया, कुछ करना ना ऐसा,
कि पड़ जाए तुम पर उँगली उठाना l
