STORYMIRROR

शालिनी गुप्ता "प्रेमकमल"

Abstract Inspirational

4  

शालिनी गुप्ता "प्रेमकमल"

Abstract Inspirational

अधूरी डायरी के पन्ने

अधूरी डायरी के पन्ने

1 min
261

ये अधूरी डायरी के पन्ने

कितना कुछ कहते है ना

कुछ अधूरे जज्बात

कुछ भूले से एहसास

कुछ भूले बिसरे चेहरे

कुछ अधूरी कहानियाँ


ये अधूरी डायरी के पन्ने

कितना कुछ सुनते है ना

दिल में दबा हुआ दर्द

कुछ अनसुने ख्वाब

दिल टूटने की चटक

कुछ की हुई गलतियाँ


ये डायरी के अधूरे पन्ने

कितना कुछ देखते हैं ना

कुछ टूटते,छूटते रिश्ते और

कुछ बनते, बिगड़ते हालात

कुछ अधूरे से दुस्साहस

और छिपे हुए राज

                                

ये अधूरी डायरी पन्ने

कितना कुछ समेटे रहते हैं

वो अधुरा इश्क़,वो सूखे गुलाब

कुछ मुँदी हुई चोटे और जख्म

कुछ सहमी, लरज़ती हुई साँसे

ख्वाहिशों के पूरा होने का वहम

ये अधूरी डायरी के पन्ने

कितना कुछ बोलते हैं ना


पर क्या बोल पाते हैं वो...

फ़टे हुए पन्नों की कहानियाँ

अधूरी छूटी इबारतों की कोशिशें

गुजरे वक्त से,वो सीखे हुए सबक

वो भुला बिसराकर मुस्करा कर

आगे बढ़ते हुए कदमों का सफ़र

शायद.. शायद नहीं....


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract