सीने की धड़कन सुनता रहूँगा
सीने की धड़कन सुनता रहूँगा


झूमर बन
बालों में लटकता रहूँगा
बिंदिया बन
माथे में चमकता रहूँगा
काज़ल बन
आँखो में सजता रहूँगा
झुमका बन
कानों को चूमता रहूँगा
नथनी बन
गुरूर तेरा बनता रहूँगा
लाली बन
होठों को रंगता रहूँगा
मंगलसूत्र बन
सीने की धड़कन सुनता रहूँगा