सीख
सीख
अन्न-फल से संतुष्टि कहती मिट्टी भी हितकारी हो।
सपरिवार सबके लिए हर पल मंगलकारी हो।
जीव तू सफल और असफल जीवन में
घबराना त्यागना सीख लेना।
आज ज्ञान प्राप्त हुआ..
दिमाग शान्त हुआ
बुरा मत कहो : जाँता चला लो दाँत मत पिसो
बुरा मत सुनो : समय पर संस्कार याद रखे और
स्वच्छ परिवेश वाले से मित्रता करनी है
बुरा मत देखो : समाज से कुरीतियों को दूर करने में सहायक और
अपनी आत्मा/ज़मीर को लॉन्ड्री भेजते रहना है।
