*इच्छा शक्ति *
*इच्छा शक्ति *
जब किसी अच्छे काम को,
करने की ठान लेते हैं।
उसके प्रति मन में एक,
इच्छाशक्ति जगा लेते हैं।।
उस कार्य को करने के लिए,
दृढ़ संकल्प जब बना लेते हैं।
आने वाली बाधाओं को भी ,
खुशी खुशी पार कर लेते हैं।।
तो उस काम में सफलता,
अवश्य हासिल कर लेते हैं
सफलता हासिल होने से,
एक पहचान बनती है।।
आत्मविश्वास बढ़ता है,
आगे बढ़ने की इच्छा जागृत होती है।
