STORYMIRROR

Lokanath Rath

Action Others

4  

Lokanath Rath

Action Others

किस्मत का खेल...

किस्मत का खेल...

1 min
313


अब तो इस दुनिया में देखो

   क्या क्या होता है खेल,

सब अपने अपने स्वार्थ में अंधे

   कहते है, किस्मत का खेल।


जबतक थे सब अपनों के साथ

   बिताए वो सबसे हसीन पल,

अब अपने भी पराए हों गए

   इसे मानते किस्मत का खेल।


माता पिता जब साथ रहते थे

   मिला उनकी दुआओं का फल,

जब वो इस दुनिया छोड़ चले

   बिगड़ गया किस्मत का खेल।


जब अपने खुद की दुनिया बनाए

   भूले सब बीते हुए पल,

मोह माया में घिर गए है

   बदल दिए किस्मत का खेल।


भूल गए प्यार मोहब्बत की भाषा

   नहीं सुख चैन कोई मेल,

रिश्ते नाते की कोई कदर नहीं

   अब ये किस्मत का खेल।


अब तो कुछ समझने होंगे सबको

   कैसे बिताना बाकी के पल,

अपनी सोच को थोड़ा बदलना होगा

   अच्छे होंगे किस्मत का खेल।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action