STORYMIRROR

Vimla Jain

Action Classics

4  

Vimla Jain

Action Classics

सतरंगी आसमान

सतरंगी आसमान

1 min
264

समय था सुहाना सुहाना 

बरसात का मौसमथा।

 बादल छाए थे आसमान में।

आसमान में सुंदर रंग छाए हुए थे।


पूरा आसमान सतरंगी रंगों से रंगा हुआ था ।

तभी मेरी दोस्त बोली देखो आसमान में।

कितना सुंदर पूरा इंद्रधनुष दिख रहा है आसमान में।

कितना सुंदर रंग रंगीला इंद्रधनुष

देखकर हमको मजा आ गया। 


उस बदली में हम को वह मनभावन सुंदर इंद्रधनुष भा गया

सुंदर सतरंगी रंगों से रंगा हुआ आसमान बहुत ही सुंदर लगा

साथ में एक मीठी सी याद भी दे गया।

दोस्तों के साथ बिताए हुए पल याद दे गया।


अब तो कहां गए समय रहा आसमान में सतरंगी

इंद्रधनुष देख कर खुश हो लेते हैं।

और साथ में अपने पुराने दोस्तों के साथ इंद्रधनुष देख

तेरे बिताए हुए खुशी के पल याद कर लेते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Action