STORYMIRROR

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Inspirational

4  

Amit Singhal "Aseemit"

Drama Inspirational

सीख परमात्मा की

सीख परमात्मा की

1 min
256

यदि सदैव सीख परमात्मा की याद तू पाएगा रख।

तब ही जीवन का शुद्ध सच्चा सुख तू पाएगा चख।


परमात्मा ने सिखाया है, अपने कर्मों पर विश्वास।

नहीं रखनी है, किसी दूसरे से दया दान की आस।


कभी किसी असहाय या रोगी को मत देना कष्ट।

न खेलना द्यूत क्रीड़ा, क्योंकि इससे बुद्धि हो भ्रष्ट।


नारी का अपमान करना सबसे बड़ा होता है पाप।

उस अपमानित नारी का लगता है पापी को श्राप।


सत्य का साथ देना ही सबसे महान होता है धर्म।

अन्याय के विरुद्ध लड़ना ही सबसे अच्छा है कर्म।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Drama