शुभकामनाएँ
शुभकामनाएँ
मधुर-मधुर हो जीवन संगीत,
मधुरिम हो सुर- ताल ,
हर तरफ सब मधुर-मधुर हो ,
यही दुआ प्रभु से हर बार।
मधुर-मधुर भावों से,
सकारात्मक सोच का संगम,
मधुर -मधुर विचारों का,
जीवन में हो समागम ।
प्रभु अब करना दया सब पर,
अब कोई दुख की घड़ी न आए,
मधुर-मधुर हो जीवन सबका,
हर चेहरा मुस्कुराहट बिखराए।
बहुत हो गया अब ये करोना प्रकोप
कुछ उसको भी कुछ सजा दे दो
हम सब के जीवन से डर हटाकर
सबका मन खुशियों से भर दो ।
