शमशीर की धार हूँ
शमशीर की धार हूँ
कमज़ोर बुनियाद नहीं शमशीर की धार सी तेज़ तर्रार हूँ
अश्क की आदी नहीं सहने में बेमिसाल हूँ..
ओज है मेरे रक्त की रवानी में पैरों की जूती न समझो
सत्तात्मकों कुशाग्र बुद्धि का कमाल हूँ..
वक्त की कठपुतली नहीं अपनी सियासत का शृंगार हूँ,
खयालों के आवागमन पर लकीरों की चाल बदलने में कुशल हूँ..
धनी हूँ हौसलों की उर में साहस का सार रखती हूँ,
हर जंग में अपना परचम लहराते जीतना बखूबी जानती हूँ.. 
;
संगम हूँ सरिताओं का, धैर्य मेरी धुरी है डर मेरे भीतर नहीं टिकता
सहनशीलता का विस्तृत प्रमाण हूँ..
वेदों का अर्थ हूँ, पुराणों की गाथा हूँ,
उपनिषद का सार समझो संसार रथ की संरचना हूँ..
झुकती नहीं गिराना जानती हूँ आयुध नहीं कोई मेरा आँखों से वार करते
आततायियों की प्रतिद्वंदी हूँ..
कसौटी की धार पर कब तक ठहरी रहूँ नारी हूँ नारायणी सम,
नर से रत्ती भर कमतर तो नहीं हूँ..