Churaman Sahu

Inspirational

3  

Churaman Sahu

Inspirational

शिक्षक

शिक्षक

1 min
275


ज्ञान का दीपक जलाने वाले

अज्ञानता को जड़ से मिटाने वाले 

मेरे गुरुवर नमन हैं तुझको

इंसान को इंसान बनाने वाले 


नमन हैं उस भोली माँ को

जो मुझे इस दुनिया में लायी

प्रथम गुरु तो मेरी माँ ही हुई

जिसने मुझे माँ बोलना सिखलायी


हम तो थे गीली मिट्टी से

हमें न मालूम क्या बनना है?

मिला जो साथ गुरुदेव का तो 

पता चला किस दिशा में चलना हैं


गाँव और छोटे शहरों से निकल कर 

देश-विदेश में बड़े-बड़े नाम कमाये

जमी से आसमान में उड़ना कैसे हैं 

बिना गुरु के होगा क्या कोई बतलाये?


मैं तो समय को एक शिक्षक मानता हूँ 

जो हमें सही ग़लत का भेद बतलाया हैं

नमन करता हूँ उन सभी गुरुजनों का भी 

जिन्होंने ने मुझे गिर कर उठना सिखाया हैं।  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational