STORYMIRROR

Dr.Deepak Shrivastava

Classics

3  

Dr.Deepak Shrivastava

Classics

शहीदों के नाम

शहीदों के नाम

1 min
182

शहीदों ने किया अपना

जीवन बलिदान

था उन्हें मातृ भूमि को

दास्ता से मुक्त कराने

का भान

किया जिसके लिए

उन्होंने संग्राम

बनकर क्रन्तिकारी

बजाया था बिगुल

जिन्होंने अंग्रेजों के विरुद्ध

चढ़ गए थे फांसी

वो खुश खुश

कहते हुए वन्दे मातरम

वन्दे मातरम

भगत सिंह सुखदेव ओर

राजगुरु था जिनका नाम

हो गए वो देश की

खातिर कुर्बान

देश याद करेगा

उन्हें जब तक है

जान ओर जहान

आज के दिन हो गए

हुतात्मा तीनो जान

शहीद दिवस पर

देकर विनम्र श्रद्धांजलि

करते उन्हें शत शत नमन।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Classics