शब्दों के जादूगर
शब्दों के जादूगर
सुन ओ शब्दों के जादूगर ! शब्दों में बहुत फँसाते हो।
प्यारी-प्यारी बातें करके, ये दिल मेरा ले जाते हो।।
जीत लिया है तुमने मुझको, शब्द-कोष तेरा गहरा है।
तोड़ गया दिल जंजीरों को, व्यर्थ हुआ अब हर पहरा है।।
पाती भी लिखते तुम ऐसे, चंद्र-नगर को पहुँचाते हो।
प्यारी-प्यारी बातें करके, यह दिल मेरा ले जाते हो।।
बना मल्लिका अपने दिल की, सपनों में सैर कराते हो।
मैं तेरी हूँ तू है मेरा, नज़्म-नज़्म हर महकाते हो।।
कितनी पत्थर मैं हो जाऊँ, प्रेम-गीत से पिघलाते हो।
प्यारी-प्यारी बातें करके, यह दिल मेरा ले जाते हो।।
फूल दिया जो तूने मुझको, नहीं कभी वह मुरझाएगा।
दिल का हर पन्ना कहता है, इश्क सदा यह महकाएगा।।
प्रेम-नगर तेरा प्यारा है, प्रेम-गली हर दिखलाते हो।
प्यारी-प्यारी बातें करके, यह दिल मेरा ले जाते हो।।

