STORYMIRROR

Kawaljeet GILL

Tragedy

4  

Kawaljeet GILL

Tragedy

सच लिखना

सच लिखना

1 min
209

जो भी लिखते हैं सच ही लिखते हैं,

झूठी कहानियां लिखने का शौक़ नही हमको,

सच लोगों को बर्दाश्त नही होता

झूठ को वाह वाही मिलती है

सतयुग का ये दौर नही कलयुग है यह

झूठ का बोल बाला है,

झूठ सब को लगता बड़ा प्यारा है,

झूठ की शिक्षा तो नही मिलती हमको कहीं से,

फिर ये झूठ बोलने की कला सबको कहाँ से आती है 

ये हम आज तलक ना जान पाए,

सच को अग्नि परीक्षा देनी पड़ती है

झूठ हार कर भी जीत जाता है,

सत्य की क्यों होती हार है,

सत्य को कितनी मुश्किलो से गुजरना पड़ता है ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy