सच की लाठी
सच की लाठी
सच की जिसने लाठी पकड़ी
सभी को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया
वाणी में प्रेम का अमृत घोला सबके
बन कर वहीं बापू सबकी जुबान पे छाया..!!
त्यागी सब विलासिता उसने
आजादी को उसने अपना ध्येय बनाया
त्याग दिये सब विदेशी कपड़े
लंगोट को अपने तन पे चढ़ाया...!!
अंग्रेजों से लोहा लेने की ख़ातिर
कई आंदोलन और सत्याग्रह चलाया
देश की जनता को लिया साथ में
फ़िर आजादी का सपन पूरा करवाया ..!!
तन मन धन सब किया निछावर
बिना गन तोप अंग्रेजों को बाहर का रास्ता दिख
ाया
चरखा से ताने बाने बुनकर के
भारत का नया एक इतिहास रचाया..!!
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई साथ रहे
ऐसा भाईचारे का पाठ पढ़ाया
ऊंच नीच का भेद मिटा कर
दलितों का उद्धार कराया...!!
बन तूफान सत्य अहिंसा का वो
सत्य का पुजारी अवतार बन छाया
सिल्क रेशम से किया किनारा
देश में खादी का चलन करवाया..!!
भारत को आजाद बनाकर
देश में शांति का संचार कराया
प्यारे बापू सारी दुनिया का बन कर
हर एक के दिल में सम्मान और आदर है पाया...!!