STORYMIRROR

Madhu Gupta "अपराजिता"

Inspirational

4  

Madhu Gupta "अपराजिता"

Inspirational

सच की लाठी

सच की लाठी

1 min
269


सच की जिसने लाठी पकड़ी

सभी को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया

वाणी में  प्रेम का अमृत घोला सबके

बन कर वहीं बापू सबकी जुबान पे छाया..!! 


त्यागी सब विलासिता उसने

आजादी को उसने अपना ध्येय बनाया 

त्याग दिये सब विदेशी कपड़े 

लंगोट को अपने तन पे चढ़ाया...!! 


अंग्रेजों से लोहा लेने की ख़ातिर

कई आंदोलन और सत्याग्रह चलाया

देश की जनता को लिया साथ में

फ़िर आजादी का सपन पूरा करवाया ..!! 


तन मन धन सब किया निछावर

बिना गन तोप अंग्रेजों को बाहर का रास्ता दिख

ाया

चरखा से ताने बाने बुनकर के 

भारत का नया एक इतिहास रचाया..!! 


हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई साथ रहे

ऐसा भाईचारे का पाठ पढ़ाया

ऊंच नीच का भेद मिटा कर 

दलितों का उद्धार कराया...!! 


बन तूफान सत्य अहिंसा का वो

सत्य का पुजारी अवतार बन छाया

सिल्क रेशम से किया किनारा

देश में खादी का चलन करवाया..!! 


भारत को आजाद बनाकर 

देश में शांति का संचार कराया

प्यारे बापू सारी दुनिया का बन कर

हर एक के दिल में सम्मान और आदर है पाया...!! 



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational